बस्ती में सीमेंट कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारी
1 min read
बस्ती में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे परसरामपुर थाना क्षेत्र के खंभरिया स्थित सीमेंट व्यवसायी मखनू चौधरी (50) को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। हर्रैया थाने के बसेवा पांडेय निवासी मखनू सोमवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे।
दुकान खोलकर अंदर काउंटर पर बैठे थे कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने जैसे ही असलहा निकला मखनू कुर्सी से उठ खड़े हुए और गोली उनके जांघ में जा लगी।
बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल सीएचसी परसरामपुर भेजा। यहां से जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि फायरिंग की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। हमलावरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है
आस्तिक द्विवेदी